• Tue. Dec 3rd, 2024

UP-सिद्धार्थ नगर में विकसित भारत संकल्प यात्रा में प्रभारी मंत्री ए. के.शर्मा ने की शिरकत

यूपी के सिद्धार्थ नगर जिले में चल रही विकसित भारत संकल्प यात्रा में आज जिले के प्रभारी और नगरीय विकास , ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने शिरकत की। ए के शर्मा आज इटवा विधानसभा क्षेत्र के जिगना हबीबपुर में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में पहुंचे। वहां मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं सहित स्थानीय लोगों का उत्साह देकर वह काफी गदगद दिखे।

उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में विकसित भारत संकल्प यात्रा पूरे भारत के सभी ग्राम पंचायतो में चल रही है उन्होंने कहा कि इस यात्रा का मकसद भारत को सफलता और विकसित देशों की श्रेणी में शिखर तक पहुंचना है उन्होंने कहा कि आज भारत अपनी पहचान के लिए किसी का मुमताज नहीं है चारों तरफ भारत का डंका बज रहा है प्रभारी मंत्री ने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से गरीबों किसानों के लिए जो योजनाए चलाई जा रही है और लोग इन योजनाओं से कैसे लाभ ले सकते हैं इसकी संपूर्ण जानकारी देना इसका मकसद है ।मंत्री ने कहा कि आने वाला समय भाजपा का ही है इसकी बानगी प्रदेशों के चुनाव में भी देखने को मिली है उन्होंने कहा कि 2024 के चुनाव में मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ अपना पताका फहराएगी।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *