• Mon. Jul 21st, 2025

कानपुर देहात में अवैध खनन के खिलाफ राज्य मंत्री और पूर्व सांसद ने खोला मोर्चा,कैबिनेट मंत्री राकेश सचान पर लगाए आरोप

Report By : Virendra Pandey. Kanpur Dehat
जनपद कानपुर देहात में राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला और पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी ने अवैध खनन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। साथ ही पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी ने कैबिनेट मंत्री राकेश सचान की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी ने अवैध खनन के मामले में जिला प्रशासन की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए हैं।

दरअसल मामला है जनपद कानपुर देहात के रनिया क्षेत्र के सिऊरा भावन गांव के पास का। जहां पर देर रात अवैध खनन किए जाने के साथ ही विरोध करने पर ग्रामीणों को धमकाए जाने की सूचना पर राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला और पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी लाव लश्कर के साथ मौके पर पहुंचे और प्रशासनिक अधिकारियों को मौके पर बुलवाकर खनन कर रहे जेसीबी और डंफर को पकड़वा दिया। साथ ही तीन लोगो को भी पुलिस के सुपुर्द कर दिया। इस दौरान एक खनन माफिया द्वारा स्वयं को कैबिनेट मंत्री का रिश्तेदार बताए जाने के बाद पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया और कैबिनेट मंत्री की कार्यशैली पर गंभीर आरोप लगाए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। साथ ही राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला और पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी ने जिला प्रशासन की कार्यशैली पर भी गंभीर आरोप लगाए है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *