यूपी के लखीमपुर खीरी में समाज कल्याण विभाग के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण 20 दिसंबर यानी आज चंदन चौकी में आयोजित कार्यक्रमों में शिकायत करने पहुंचेंगे।वह आज एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय सौनहा का करेंगे निरीक्षण।
इसी के साथ चंदन चौकी के राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय का निरीक्षण करेंगे इसके बाद वह एकीकृत जनजाति विकास परियोजना के प्रशिक्षण भवन का लोकार्पण करेंगे। और वह वृक्षारोपण व निशुल्क पशु स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन करने के बाद वह निघासन के बम्हनपुर में सामूहिक विवाह समारोह स्थल पर पहुंचकर आशीर्वाद कार्यक्रम में शामिल होंगे।कार्यक्रम का प्रोटोकॉल जारी हो गया है।राज्य मंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयार यहां पहले से ही पूरी कर ली गई है।