सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 24 ऐप्स और वेबसाइट्स को किया बैन, अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट पर कसा शिकंजा.सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (MIB) ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर अश्लील, वयस्क और भद्दी सामग्री के प्रसार पर रोक लगाने के लिए बड़ा कदम उठाया है।
मंत्रालय ने 24 ऐप्स और वेबसाइट्स को ब्लॉक करने का निर्देश जारी किया है, जिनमें कुछ को सॉफ्ट पोर्न सामग्री बढ़ावा देने के कारण प्रतिबंधित किया गया है।
ब्लॉक किए गए प्रमुख ऐप्स और वेबसाइट्स में शामिल हैं: ALTT, ULLU, Big Shots App, Desiflix, Boomex, Navarasa Lite, Gulab App आदि।इन सभी प्लेटफॉर्म्स पर आईटी अधिनियम 2000 की धारा 67 और 67A, भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 294, और महिलाओं के अश्लील प्रतिनिधित्व (निषेध) अधिनियम 1986 की धारा 4 के उल्लंघन का आरोप है।