मिशन बुनियाद के पहले चरण की परीक्षा आज आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए जिलेभर में कुल 15 केंद्र बनाए गए हैं। बुनियाद का पहला चरण पार करने वाले विद्यार्थी दूसरे चरण की परीक्षा देंगे। परीक्षा के लिए इस बार कुल 97,144 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है।
परीक्षा दोपहर साढ़े 12 से ढाई बजे तक होगी। इसके लिए विद्यार्थियों को आधा घंटा पहले पहुंचना होगा। वहीं, विद्यार्थी अपना एडमिट कार्ड पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं। जेईई, नीट, एडीए, यूपीएससी इत्यादि प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क कोचिंग देने के लिए विभाग की ओर से मिशन बुनियाद कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
इसके अंतर्गत तीन चरण की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों को स्कूल स्तर से तैयार किया जा रहा है। इसमें केवल राजकीय विद्यालयों से आठवीं पास करने वाले विद्यार्थी ही आवेदन कर सकते हैं