• Wed. Feb 5th, 2025

ग्रेटर नोएडा में विधायक धीरेंद्र सिंह ने की नवनिर्मित पौवारी गोशाला का लोकार्पण

Report By : Ankit Srivastav
ग्रेटर नोएडा आज शुक्रवार को जेवर विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक श्री धीरेंद्र सिंह ने एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस की मौजूदगी में ग्राम पौवारी में नवनिर्मित गोशाला का लोकार्पण किया।इस अवसर पर बेटियों और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए विधायक धीरेंद्र सिंह ने कबड्डी खिलाड़ी बेटियों को आगे रखते हुए उन्हीं से फीता कटवाया

गोवंशों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने दूसरी गोशाला पौवारी गांव में बनवाया है। लगभग 18200 वर्ग मीटर में निर्मित इस गोशाला में करीब 500 गोवंश आराम से रह सकेंगे। भविष्य में जरूरत के अनुसार इसका विस्तार किया जा सकेगा। पौवारी के इस गोशाला में शेड, भूसाघर, चिकित्सक रूम, गार्ड रूम, कर्मचारियों के रूम, बाउंड्री वॉल आदि सुविधाएं विकसित की गई है। इस नव निर्मित गोशाला में गायों और नंदी को रखने के लिए अलग-अलग व्यवस्था किया गया है। इस गोशाला को बनाने में करीब साढ़े 6 करोड़ रुपये खर्च हुए है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से एक अन्य गोशाला जलपुरा में भी संचालित है

लोकार्पण के इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री हरीश भाटी, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस, ओएसडी अभिषेक पाठक, महाप्रबंधक प्रोजेक्ट एके सिंह, महाप्रबंधक गोशाला आरके भारती, वरिष्ठ प्रबंधक नागेंद्र सिंह और प्राधिकरण के अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *