• Mon. Jan 12th, 2026

बाँदा : मो. अर्श ने सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक

जनपद-बांदा एवं उत्तर प्रदेश के लिये मोहम्मद अर्श ने गौरव करने के क्षण प्रदान किये हैं। राष्ट्रीय बैडमिन्टन चैम्पियनशिप में विगत वर्ष सोने का तमगा हासिल कर इतिहास रचने वाले मोहम्मद अर्श दुर्भाग्यवश 22 जनवरी, 2025 को आल इण्डिया सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट, बैंगलोर में मैच खेलते समय गम्भीर रूप से घायल हो गये एवं मुम्बई में आपरेशन एवं 08 माह के रिहैबलिटेशन के कठिन संघर्ष से उबरते हुए अपनी मानसिक क्षमता एवं खेल के प्रति समर्पण को सिद्ध करते हुए विजयवाड़ा आन्ध्र प्रदेश में दिनांक 24-28 दिसम्बर, 2025 को आयोजित सीनियर राष्ट्रीय बैडमिन्टन चैम्पियनशिप में युगल स्पर्धा में हार्पर क्लब के पूर्व प्रशिक्षु अर्श ने लंबी चोट के बाद शानदार वापसी करते हुए अपने पार्टनर संस्कार सारस्वत के साथ जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया एवं जनपद तथा उत्तर प्रदेश का नाम रोशन करते हुए कांस्य पदक जीतकर सभी को गौरवान्वित किया है।

अर्श के प्राइमरी कोच मोहम्मद अनवर ने बताया कि गंभीर चोट और उसके ऑपरेशन के बाद मो. अर्श कड़ी मेहनत, अनुशासन और मजबूत इच्छाशक्ति के दम पर उन्होंने चोट को मात दी। बांदा बलखण्डीनाका के फैशन टेलर अशफाक के पुत्र की इस उपलब्धि पर जनपदवासी तथा बैडमिन्टन से जुड़े खिलाड़ी एवं डिस्ट्रिक्ट बैडमिन्टन एसोसिएशन, बांदा के सचिव काजी जमीर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सीरजध्वज सिंह, हार्पर क्लब बांदा के सचिव मनीष श्रीवास्तव, जिला अधिवक्ता संघ बांदा के पूर्व अध्यक्ष राजेश दुबे, नरेन्द्र सिंह, कनकध्वज सिंह, आलोक सिंह, हिमांशु सिंह, अरूण अवस्थी, मो. अनवर आदि पदाधिकारीगण में खुशी का माहौल है।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *