ग्रेनो वेस्ट की सेंचुरियन पार्क (लो राइज) सोसाइटी निवासी एक व्यक्ति का मोबाइल हैक कर 2.88 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। आरोप है कि आरोपी ने व्हाट्सएप पर लिंक भेजकर मोबाइल हैक किया था। उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की, लेकिन एक माह बाद भी मामला दर्ज नहीं किया गया है। वहीं बिसरख कोतवाली पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कराकर कार्रवाई की जाएगी।
पीड़ित संजीव गुप्ता ने बताया कि वो एक निजी कंपनी से सेवानिवृत्त हैं। किसी तरह की पेंशन भी नहीं आती है। उनके अकाउंट में 2.88 लाख रुपये थे। 19 जुलाई को मोबाइल के व्हाट्सएप पर एक संदेश आया। वो देखने लगे तो उसमें एक लिंक आया। जिस पर क्लिक किया, लेकिन तब कुछ नहीं हुआ। करीब चार घंटे बाद एक फोन आया और उसने लिंक भेजने की बात कहीं। उस लिंक को खोलने के साथ ही मोबाइल हैक हो गया। उसके बाद छह बार में उसके अकाउंट से 2.88 लाख रुपये निकाल लिए गए।
उनका आरोप है कि छह बार कोतवाली के चक्कर लगा चुका हू, लेकिन अब तक न पैसा मिला है और न ही शिकायत दर्ज की गई है। वहीं एसीपी दीक्षा सिंह का कहना है कि शिकायत पर मामला दर्ज कराकर जांच की जाएगी