• Sun. Jan 25th, 2026

Mohammed Shami ने किया संन्यास लेने का ऐलान ? कहा- ‘सुबह उठकर संन्यास के लिए ट्वीट कर दूंगा…’

ByIcndesk

Feb 8, 2024
Report By : ICN Network (Cricket News)

भारतीय टीम के अनुभवी और तेज तर्रार गेंदबाज मोहम्मद शमी इस वक्त चोट के कारण ब्रेक पर हैं। जिसके चलते शमी इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज से भी बाहर हैं। लेकिन इसी बीच शमी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि जिस भी दिन मुझे लगेगा कि क्रिकेट से बोर हो गया हूं, उसी वक्त सुबह उठकर संन्यास के लिए ट्वीट कर दूंगा। शमी के इस बयान के बाद से ही उनके चाहने वालों के बीच हड़कंप मचा हुआ है। आपको बता दें कि शमी ने यह बात नेटवर्क-18 से बातचीत करते हुए कही है।

तेज गेंदबाज शमी ने हाल ही में हुए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा 24 विकेट झटके थे। जिसके बाद उन्हें टखने में चोट लगी। यह चोट कब लगी, इसका खुलासा नहीं हो सका है। फिलहाल, शमी इसी चोट के कारण भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं।

इसी बीच शमी ने अपने संन्यास को लेकर बात करते हुए कहा कि ‘मैं जिस दिन क्रिकेट से बोर हो जाउंगा, तभी क्रिकेट को छोड़ दूंगा, मुझे किसी चीज का लोड लेने की जरूरत नहीं है और ना ही मुझे कोई समझाने वाला है। ना ही मेरे फैमिली में कोई मुझे कुछ कहता है। जिस दिन मुझे सुबह उठकर ये लगा कि अरे यार ग्राउंड जाना है, उसी दिन मैं खुद ट्वीट कर दूंगा कि क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं।’

By Icndesk