• Sun. Aug 17th, 2025

नोएडा: 15 दिन में रकम कराई ट्रांसफर, साइबर थाने में मुकदमा दर्ज

साइबर जालसाजों ने शेयर बाजार में निवेश कराने के नाम पर 41 लाख रुपये की ठगी कर ली। जालसाजों ने निवेश के बाद शत प्रतिशत मुनाफा कमाने का झांसा देकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया।
जब पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ, तब पुलिस से शिकायत की। साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। सेक्टर-25 स्थित जलवायु विहार में रहने वाले पुनीश राय टंडन प्राइवेट कंपनी में अधिकारी हैं। 23 जून को वाट्सएप पर एक मैसेज आया। इसमें स्टॉक मार्केट संबंधी जानकारी दी गई थी। मैसेज भेजने के दो दिन बाद आशीष कश्यप नामक एक शख्स ने फोन कर संपर्क किया और कहा कि वह इंड मनी प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं।

उसने खुद को शेयर मार्केट का एक्सपर्ट बताया। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत होने लगी और आरोपी ने कहा कि अगर उनके परामर्श से शेयर मार्केट में निवेश करते हैं तब उन्हें शत प्रतिशत मुनाफा मिलेगा। आठ जुलाई से 23 जुलाई के बीच जालसाजों ने 41 लाख रुपये अलग-अलग खातों में ट्रांसफर करा लिए। कुछ दिन बाद जब पीड़ित ने रकम निकालने का प्रयास किया तो जालसाजों ने प्रोसेस फीस और कर के रूप में और रकम जमा कराने के लिए कहा। जब रकम देने से मना किया तो जालसाजों ने संपर्क तोड़ लिया। इसके बाद पीड़ित ने एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत की। अब साइबर थाने में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

वहीं एक अन्य मामले में साइबर जालसाजों ने मालती शेखर नाम की महिला से निवेश के नाम पर 87 लाख रुपये की ठगी कर ली। मालती शेखर प्राइवेट कंपनी में अधिकारी हैं।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *