राज्यसभा में विदेश मंत्रालय से इस बात का आंकड़ा मांगा गया था कि कितने लोगों में भारत की नागरिकता त्यागी है. इसी के जवाब में विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि 2024 में 2 लाख से ज्यादा भारतीयों ने अपनी नागरिकता छोड़ दी है. हालांकि, यह आंकड़ा पिछले साल के बराबर ही है, लेकिन पिछले साल के मुकाबले थोड़ा कम है.
राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने राज्यसभा में भारतीय नागरिकता त्यागने से संबंधित एक सवाल के जवाब में यह डाटा सभी के सामने रखा.पूरी दुनिया में भारत के कई लोग रहते हैं.
हालांकि, कुछ लोग पूरा जीवन विदेश में गुजार देते हैं लेकिन वहां कि नागरिकता नहीं लेते हैं. वहीं, दूसरी तरफ कई लोग ऐसे भी हैं जो भारत की नागरिकता को छोड़कर विदेश में जाकर बस जाते हैं. इन्हीं लोगों का डाटा राज्यसभा में मांगा गया.