जेपी इंफ्राटेक के 20 हजार से अधिक खरीदार अटके हुए हैं जेआईएल रियल एस्टेट अलाटीज़ वेलफेयर सोसाइटी (जेआरईएडब्ल्यूएस) ने पीएम आवास को ईमेल से शिकायत भेजी जिस पर संज्ञान लिया गया। समाधान योजना का पालन न करने की शिकायत की गई। खरीदारों ने मुख्य सचिव को ज्ञापन सौंपा पर कोई हल नहीं निकला। पीएम आवास ने खरीदारों से फोन पर संपर्क किया और जल्द मुलाकात का आश्वासन दिया।
जेपी इंफ्राटेक की अलग-अलग परियोजनाओं में 20 हजार से अधिक खरीदार फंसे हुए हैं। जेआईएल रियल एस्टेट अलाटीज़ वेलफेयर सोसाइटी (जेआरईएडब्ल्यूएस) की शिकायत का पीएमएच (प्रधानमंत्री आवास) से संज्ञान लिया गया है।यह शिकायत ईमेल के माध्यम से की गई थी। इसमें जेपी की परियोजनाओं में समाधान योजना के प्रस्तावों का पालन नहीं करने की बात कही गई थी। बीते दिनों खरीदारों ने इससे संबंधित 11 बिंदुओं पर ज्ञापन मुख्य सचिव को सौंपा था। ज्ञापन सौंपने के कुछ दिन बाद वह सेवानिवृत्त हो गए।
एसोसिएशन के अध्यक्ष आशीष गुप्ता ने बताया जेपी की परियोजनाओं में निर्धारित 12 हजार की जगह पांच हजार कामगार कार्य कर रहे हैं। मई 2024 से 90 दिनों के भीतर तीन हजार करोड़ रुपये के निर्माण कोष का निवेश अभी नहीं किया गया है।