• Wed. Jul 23rd, 2025

नोएडा: 25 जुलाई को जुटेंगे 50 से अधिक निवेशक

नोएडा। उद्यमिता को बढ़ावा देने और देश की नवाचार संस्कृति को सशक्त बनाने के उद्देश्य से आगामी 25 जुलाई को आईआईएम लखनऊ के नोएडा कैंपस में इनवेस्टर्स मीट का आयोजन होने जा रहा है। इस आयोजन में देश-विदेश से 50 से अधिक निवेशकों के शामिल होने की संभावना है, जो 16 अद्वितीय और संभावनाशील स्टार्टअप को समर्थन प्रदान करेंगे।

सेक्टर 62 स्थित आईआईएम लखनऊ के नोएडा कैंपस में संचालित इन्क्यूबेशन सेंटर द्वारा इंवेस्टर्स मीट का आयोजन किया जा रहा है, जो उभरते उद्यमियों को फंडिंग समेत मेंटरशिप, नेटवर्किंग और स्केल-अप के अवसर प्रदान करेंगे। कार्यक्रम में भाग लेने वाले स्टार्टअप्स को हेल्थटेक, एग्रीटेक, फिनटेक, क्लीन एनर्जी, एडटेक और एआई जैसे क्षेत्रों में बेहतर आइडिया पर काम करने वालों को चुना गया है। सभी स्टार्टअप्स को अपने इनोवेटिव उत्पाद और आइडिया को प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा, जिससे वे पूंजी निवेश और व्यापारिक मार्गदर्शन हासिल कर सकेंगे। संस्थान का कहना है कि करीब 250 से अधिक स्टार्टअप आइडिया के आवेदन आए थे। इनमें से सबसे इनोवेटिव 16 स्टार्टअप्स को ही चुना गया है। वहीं 50 से अधिक निवेशक उन स्टार्टअप के बारे में जानकर उनमें इंवेस्ट करेंगे।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *