• Thu. Jan 29th, 2026

MP: पूर्व CM का छलका दर्द कहा- ‘CM न रहने पर होर्डिंग्स से तस्वीरें ऐसे गायब होती हैं जैसे गधे के सिर से सींग’

ByIcndesk

Jan 9, 2024
Report By : Himanshu Garg (MP Politics)

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो के वायरल होते ही एक बार भी राजनीतिक के चर्चा का बाजार गर्म हो गया है। वीडियो में पूर्व CM ये कहते नजर आ रहा है कि जब कोई शीर्ष पद पर नहीं रहता तो होर्डिंग्स से तस्वीरें ऐसे गायब हो जाती हैं जैसे ‘गधे के सिर से सींग’।

दरअसल, रविवार को शिवराज सिंह चौहान भोपाल के नीलबड़ में ‘ब्रम्हकुमारीज’ के एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उनके इस भाषण की एक क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। वीडियो में पूर्व CM ये कहते भी नजर आ रहा है कि ‘जब हम दूसरों के लिए काम करने का लक्ष्य निर्धारित करते हैं तो जीवन आनंद से भर जाता है। मेरे पास अभी भी समय नहीं है। मैं लगातार व्यस्त रहता हूं। यह अच्छा है कि हमें राजनीति से दूर काम करने का मौका मिल रहा है।

आगे उन्होंने ये भी कहा कि राजनीति में सक्रिय लोग भी समर्पण भाव से अच्छा काम करते हैं। ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे नेता हैं जो देश के लिए जीते हैं। लेकिन ऐसे भी कई लोग हैं जो रंग देखते हैं। अगर आप मुख्यमंत्री हैं तो ऐसे लोग कहते हैं, ‘भाईसाहब आपके पैर और हाथ कमल की तरह हैं’ लेकिन जब कोई मुख्यमंत्री पद पर नहीं रहता तो उसकी तस्वीरें होर्डिंग्स से ऐसे गायब हो जाती हैं जैसे गधे के सिर से सींग।’

गौरतलब है कि नवंबर में हुए मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की भारी जीत के बावजूद भी शिवराज सिंह चौहान के बजाय डॉ मोहन यादव प्रदेश को मुख्यमंत्री बना दिया गया था। जिसके बाद ही शिवराज सिंह चौहान अपना दर्द जनता से बया करते नजर आ रहा है।

By Icndesk