विश्व एमएसएमई दिवस के अवसर पर राजधानी लखनऊ के हयात होटल में दो दिवसीय एमएसएमई सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें पहले दिन उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान और वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की ।
बता दे उत्तर में सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों को बढावा देने के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयास और नए उद्यमियों को किस तरह से एमएसएमई से जुड़ कर प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सकता है उसको लेकर एक मंच पर दो दिवसीय एमएसएमई सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।
प्रदेश सरकार आने वाले समय में उत्तर प्रदेश की अर्थव्यव्स्था को 1 ट्रिलियन तक लाने के लिए संकल्पित है जिसके क्रम में अलग अलग कार्यक्रम कर नए और छोटे उद्यमियों को सरकार की योजनाओं से जोड़ने के प्रयास सम्मेलन के माध्यम से किया जा रहा है सरकार का प्रयास आने वाले दिनों में उद्यमियों के लिए मिल का पत्थर साबित हो सकता है।