• Sat. Aug 2nd, 2025

Muzaffarnagar: पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश, मुठभेड़ में घायल हुआ मुकीम काला गैंग का बदमाश कक्कू

Report By: ICN Network

मुज़फ़्फरनगर में बुधवार रात मुकीम काला गैंग का सक्रिय सदस्य और अंतरराज्यीय लुटेरा प्रवीण उर्फ कक्कू पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। यह वही अपराधी है जिस पर शामली पुलिस ने ₹25,000 का इनाम घोषित कर रखा था। जून 2025 में शामली के एक धागा व्यापारी से लूट की वारदात में भी उसका नाम सामने आया था।

पुलिस अधीक्षक अपराध इंदु सिद्धार्थ ने गुरुवार को प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि बुधवार रात ड्रोन संबंधी अफवाह के चलते जिले भर में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चरथावल थाना पुलिस और एसओजी की टीम पानीपत-खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग के पास पीनना क्षेत्र में वाहनों की जांच कर रही थी। तभी एक संदिग्ध बाइक सवार शामली की ओर से आता दिखाई दिया।

पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करते ही उसने बाइक मोड़कर भागने की कोशिश की, लेकिन अनियंत्रित होकर गिर गया। बाइक छोड़कर जंगल की ओर भागते समय उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में प्रवीण के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे दबोच लिया गया। उसके पास से एक तमंचा और बाइक बरामद हुई।

प्रवीण उर्फ कक्कू, मूल निवासी गांव भूरा, थाना कैराना, जिला शामली, पर सहारनपुर, मुज़फ़्फरनगर, हरियाणा, बरेली, चंडीगढ़, पंचकुला समेत कई शहरों में कुल 19 आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह लंबे समय से मुकीम काला गैंग के लिए सक्रिय रूप से काम करता रहा है और पहले भी कई बार जेल जा चुका है। वर्ष 2023 में वह पंचकुला जेल से रिहा हुआ था और तब से दोबारा अपराध में सक्रिय हो गया।

पूछताछ में कक्कू ने कबूला कि वह अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए लूट और डकैती की वारदातों को अंजाम देता है। उसने पहली बार 2013 में सहारनपुर के गंगोह में डकैती की थी। गुरुवार को उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *