मुंबई में दहशत का संदेशMumbai Bomb Threat: मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सऐप हेल्पलाइन पर एक डरावना संदेश आया, जिसमें दावा किया गया कि 14 आतंकवादी शहर में दाखिल हो चुके हैं और उनके पास 400 किलोग्राम RDX है। यह विस्फोटक 34 वाहनों में छिपाया गया है, जिससे पूरे देश को दहलाने की धमकी दी गई है। इस संदेश ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया और तुरंत हाई अलर्ट जारी कर दिया गया।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि गणेश उत्सव के 10वें दिन, अनंत चतुर्दशी के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। इसी बीच, गुरुवार को ट्रैफिक पुलिस के कंट्रोल रूम को यह धमकी भरा संदेश मिला। संदेश में ‘लश्कर-ए-जिहादी’ नामक संगठन का जिक्र करते हुए दावा किया गया कि 14 आतंकवादी मुंबई में घुस आए हैं और 34 वाहनों में 400 किलो RDX के साथ विनाशकारी हमले की साजिश रच रहे हैं।
मुंबई इस समय 10 दिवसीय गणेश उत्सव की रौनक में डूबी है। शनिवार को अनंत चतुर्दशी पर गणेश विसर्जन के लिए लाखों लोग सड़कों पर उमड़ेंगे। ऐसे में पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता कर दिया है। क्राइम ब्रांच ने इस धमकी की जांच शुरू कर दी है और आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) सहित अन्य एजेंसियों को भी सतर्क कर दिया गया है।
पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह संदेश किसने और कहां से भेजा। साथ ही, किसी भी अनहोनी को रोकने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं। प्रमुख स्थानों पर निगरानी बढ़ा दी गई है और तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है। पुलिस ने मुंबईवासियों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें।