• Thu. Jan 29th, 2026

मुंबई: वाणिज्य दूतावास के बाहर आधे घंटे तक नहीं था कोई जवान तैनात, लापरवाही पर चार पुलिसकर्मी सस्पेंड

Report By : ICN Network

मुंबई में एक बड़ी चूक सामने आई है, जहां वाणिज्य दूतावास कार्यालय (कॉन्सुलेट ऑफिस) के बाहर लगभग 30 मिनट तक सुरक्षा के लिए कोई भी जवान मौजूद नहीं था। इस गंभीर लापरवाही के बाद चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

घटना का पता तब चला जब सुरक्षा व्यवस्था की नियमित जांच के दौरान यह पाया गया कि आधे घंटे तक कॉन्सुलेट के बाहर तैनात रहने वाला सुरक्षा कर्मी अपनी जगह पर नहीं था। यह मामला उच्च अधिकारियों तक पहुंचते ही तुरंत कार्रवाई की गई।

पुलिस विभाग ने इसे सुरक्षा मानकों का उल्लंघन मानते हुए ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले चार जवानों को निलंबित कर दिया है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अंतरराष्ट्रीय स्थलों की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इस घटना ने पुलिस बल की निगरानी प्रणाली और ड्यूटी के प्रति गंभीरता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मामले की जांच जारी है और संबंधित अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)