• Mon. Oct 13th, 2025

Mumbai Cylinder Blast: मुंबई में गैस सिलेंडर विस्फोट, दुकान में लगी भीषण आग, 6 महिलाओं समेत 7 लोग बुरी तरह झुलसे

Mumbai Cylinder BlastMumbai Cylinder Blast
Mumbai Cylinder Blast: मुंबई के कांदिवली (पूर्व) में बुधवार की सुबह एक दिल दहलाने वाली घटना ने इलाके को हिलाकर रख दिया। अकुरली मेंटेनेंस चौकी के पास राम किसान मेस्त्री चॉल में एक छोटी सी दुकान में गैस सिलेंडर के फटने से भीषण आग भड़क उठी। इस त्रासदी ने छह महिलाओं और एक पुरुष को अपनी चपेट में ले लिया, जिनमें से तीन लोग 90 प्रतिशत तक झुलस गए। नगर निगम के अधिकारियों ने इस भयावह हादसे की जानकारी साझा की।

आग का तांडव: सब कुछ राख

सुबह 9:05 बजे, मिलिट्री रोड पर स्थित इस एक मंजिला दुकान में अचानक सिलेंडर विस्फोट ने तबाही मचा दी। आग ने बिजली के तारों, उपकरणों, खाद्य सामग्री, एलपीजी सिलेंडर और गैस चूल्हे को अपनी लपटों में लपेट लिया। देखते ही देखते दुकान धधक उठी, और आसपास के लोग दहशत में आ गए। इस हादसे में सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों की हालत गंभीर

आग की चपेट में आईं रक्षा जोशी (47) और दुर्गा गुप्ता (30) 85-90% तक झुलस गईं, जबकि पूनम (28) का शरीर भी 90% तक जल गया। इन तीनों को तुरंत बीडीबीए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें कस्तूरबा अस्पताल शिफ्ट किया गया। अन्य घायलों में नीतू गुप्ता (31), जानकी गुप्ता (39), शिवानी गांधी (51) और मनाराम कुमाकट (55) शामिल हैं, जिनमें मनाराम का आधा शरीर आग की भेंट चढ़ गया। सभी का इलाज ईएसआईसी अस्पताल में चल रहा है।

दमकल ने बुझाई आग, लेकिन नुकसान भारी

नगर निगम के अनुसार, चार दमकल गाड़ियों और अन्य बचाव वाहनों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की। सुबह 9:33 बजे तक आग को पूरी तरह बुझा लिया गया, लेकिन तब तक दुकान और लोगों की जिंदगी को भारी नुकसान हो चुका था।

यह हादसा हमें सावधानी बरतने और गैस सिलेंडरों की सुरक्षा जांच का महत्व याद दिलाता है। एक छोटी सी लापरवाही ने कई जिंदगियों को खतरे में डाल दिया। प्रशासन और स्थानीय लोग अब इस त्रासदी से उबरने की कोशिश में जुटे हैं।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *