Report By : ICN Network
गणेश उत्सव देश के सबसे बड़े सार्वजनिक त्योहारों में गिना जाता है। आगामी पर्व को देखते हुए मुंबई पुलिस ने सुरक्षा की व्यापक रूपरेखा तैयार की है। इसके तहत पूरे शहर में करीब 14,430 पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे।
सोमवार को जारी किए गए प्लान के मुताबिक, सुरक्षा व्यवस्था पर निगरानी रखने के लिए 36 डीसीपी, 51 एसीपी और 2,637 अधिकारी मैदान में रहेंगे। वहीं, अलग-अलग गणेश मंडलों में बड़ी संख्या में कॉन्स्टेबल्स की ड्यूटी लगाई गई है।
इस बार पहली बार पुलिस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक का उपयोग कर संदिग्ध व्यक्तियों और अपराधियों पर नजर रखेगी। भीड़भाड़ वाले इलाकों में स्थिति पर नजर रखने के लिए ड्रोन तैनात होंगे। इसके अलावा, पूरे मुंबई में 11,000 से ज्यादा CCTV कैमरे लगातार मॉनिटरिंग करेंगे।
पुलिसकर्मियों के साथ-साथ SRPF, QRT, RCF, डेल्टा फोर्स, कॉम्बैट यूनिट और होमगार्ड्स को भी रणनीतिक स्थानों पर तैनात किया जाएगा।
किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए आतंकवाद निरोधी प्रकोष्ठ (ATC) और विशेष टीमें भी मुस्तैद रहेंगी।