मुंबई में 79 वर्षीय एक बुज़ुर्ग महिला अचानक गायब हो गईं, जिसके बाद उनका परिवार बेहद चिंतित था। लेकिन उनके पोते ने महिला के गले में पहने GPS नेकलेस की सहायता से उनकी लोकेशन पता कर ली और उन्हें अस्पताल में ढूंढ निकाला।
घटना 3 दिसंबर की है, जब सेवरी इलाके में सड़क पार करते समय महिला एक दोपहिया वाहन की चपेट में आ गईं और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। दुर्घटना के बाद परिवार को उनकी कोई जानकारी नहीं मिल पा रही थी। इस बीच पोते मोहम्मद वासिम अय्यूब मुल्ला ने GPS ट्रैकर को एक्टिव किया, जिससे पता चला कि महिला परेल स्थित केईएम अस्पताल में हैं।
परिवार तुरंत अस्पताल पहुंचा और उन्हें सुरक्षित पाया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें आगे के इलाज के लिए दूसरे अस्पताल में रेफर किया गया। यह पूरी घटना दिखाती है कि तकनीक सही समय पर कितनी प्रभावी साबित हो सकती है और एक GPS डिवाइस कैसे किसी की जान बचाने में मदद कर सकता है।