• Tue. Aug 5th, 2025

Mumbai News: मुंबई लोकल ट्रेन का नया अवतार: दिसंबर से बंद दरवाजों वाली ट्रेनें, 12 की जगह 15 डिब्बे, और भी कई बदलाव!

मुंबई लोकल ट्रेन का नया अवतारमुंबई लोकल ट्रेन का नया अवतार
Mumbai News: मुंबई की लोकल ट्रेन, जो शहर की रफ्तार का प्रतीक है, अब नए और आधुनिक रूप में सामने आएगी। दिसंबर 2025 से उपनगरीय रेल नेटवर्क में बंद दरवाजों वाली ट्रेनें शुरू होंगी। पहले की 12 डिब्बों वाली ट्रेनों की जगह अब 15 डिब्बों वाली ट्रेनें चलेंगी, जिससे यात्रियों को ज्यादा जगह और आराम मिलेगा। रेलवे अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है।

इन नई ट्रेनों में स्वचालित दरवाजे होंगे, साथ ही बेहतर हवा के लिए लूवर डिज़ाइन और छत पर वेंटिलेशन सिस्टम लगाया जाएगा। इससे गैर-वातानुकूलित डिब्बों में हवा की कमी की शिकायत कम होगी। डिब्बों के बीच वेस्टिब्यूल कनेक्शन होगा, जिससे यात्री आसानी से एक डिब्बे से दूसरे में जा सकेंगे और भीड़ को संतुलित करने में मदद मिलेगी।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह कदम मुम्ब्रा में हुए हादसे के बाद उठाया, जहां भीड़ के कारण यात्रियों को नुकसान हुआ था। इन बदलावों का मकसद यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को बढ़ाना है। पहली ऐसी ट्रेन नवंबर 2025 तक तैयार हो जाएगी और जनवारी 2026 से सेवा शुरू कर देगी।

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि इन ट्रेनों में मेट्रो की तरह वातानुकूलित डिब्बे भी होंगे, और किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी। रेलवे ने 238 नई एसी ट्रेनों की खरीद को भी हरी झंडी दिखाई है। ये सुधार मुंबई की बढ़ती जनसंख्या और भीड़ को ध्यान में रखकर किए जा रहे हैं, ताकि यात्रा सुरक्षित और सहज हो।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *