Report By: ICN Network
भूमिका: मुंबई पुलिस के सब-इंस्पेक्टर कृष्णा आत्माराम जोशी (आयु लगभग 52 वर्ष) को रविवार की सुबह नवी मुंबई स्थित उनके घर में अचानक हार्ट अटैक आया। गंभीर हालत में उन्हें परिवार द्वारा कलांबोली के एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उपचार के दौरान उनका निधन हो गया ।
जोशी देवनार पुलिस स्टेशन में तैनात थे और विदाई समारोह या अन्य किसी आयोजन की तैयारी से पहले अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने से पूरे विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। सहकर्मियों ने उन्हें “कर्तव्यनिष्ठ और ईमानदार अधिकारी” बताते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की ।
घटना ने पुलिस परिवार और स्थानीय समाज को झकझोर कर रख दिया है, जहां उनकी यादों में भावनात्मक शून्य महसूस किया जा रहा है।