Report By : ICN Network
गर्मी के मौसम में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों को राहत देने के लिए दो समर स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत की है, जो मुंबई से वाराणसी और बढ़नी के बीच चलाई जाएंगी और लखनऊ से होकर गुजरेंगी। इस फैसले से लखनऊ और आसपास के यात्रियों को सफर के लिए अतिरिक्त विकल्प मिलेंगे।
पहली ट्रेन, मुंबई सेंट्रल-वाराणसी समर स्पेशल (09183/09184), 9 अप्रैल से 25 जून 2025 तक हर बुधवार को मुंबई सेंट्रल से रात 11:50 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 4:15 बजे लखनऊ पहुंचेगी। यह ट्रेन रायबरेली, अमेठी और प्रतापगढ़ होते हुए सुबह 10:30 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 11 अप्रैल से 27 जून तक हर शुक्रवार को वाराणसी से दोपहर 2:30 बजे चलेगी और रात 9:15 बजे लखनऊ होते हुए अगले दिन सुबह 4:20 बजे मुंबई पहुंचेगी। इसमें वातानुकूलित कोच की सुविधा रहेगी।
दूसरी ट्रेन, बांद्रा-गोंडा समर स्पेशल (09043/09044), 13 अप्रैल से 29 जून तक हर रविवार को रात 12:05 बजे बांद्रा से चलेगी और अगली सुबह 3:20 बजे लखनऊ चारबाग पहुंचेगी। इसके बाद यह सुबह 8 बजे बढ़नी पहुंचेगी। वापसी यात्रा में यह ट्रेन 14 अप्रैल से 30 जून तक हर सोमवार को दोपहर 1:30 बजे बढ़नी से रवाना होगी और शाम 6:35 बजे लखनऊ होते हुए अगले दिन रात 11:50 बजे बांद्रा पहुंचेगी।
इन ट्रेनों के संचालन से गर्मियों के दौरान यात्रियों को काफी राहत मिलेगी और उन्हें अपनी मंज़िल तक पहुंचने के लिए अधिक सुविधाजनक विकल्प मिलेंगे।