Report By : ICN Network
देश की रियल एस्टेट मार्केट में मुंबई एक बार फिर सबसे महंगे हाउसिंग मार्केट के रूप में सामने आई है। हाल ही में आई रिपोर्ट के मुताबिक, प्रीमियम और लग्जरी होम सेगमेंट में बिक्री का स्तर तेजी से बढ़ा है, खासकर एनसीआर क्षेत्र में।
मुंबई में प्रॉपर्टी की कीमतें अन्य मेट्रो शहरों की तुलना में सबसे ऊंची बनी हुई हैं। वहीं, नेशनल कैपिटल रीजन यानी एनसीआर में महंगे घरों की डिमांड लगातार बढ़ रही है। इसके पीछे मुख्य वजह बढ़ती आय, बेहतर लाइफस्टाइल की चाह और निवेश के तौर पर प्रॉपर्टी को प्राथमिकता देना है।
रिपोर्ट के मुताबिक, NCR में ₹1.5 करोड़ से अधिक की कीमत वाले घरों की बिक्री में खासा उछाल देखने को मिला है। कई डेवेलपर्स इस मांग को देखते हुए हाई-एंड प्रोजेक्ट्स पर फोकस कर रहे हैं।
इस ट्रेंड से यह साफ होता है कि देश में अब मिड-इनकम सेगमेंट के साथ-साथ हाई-इनकम ग्रुप भी रियल एस्टेट में बड़े निवेश की तरफ बढ़ रहा है।