Report By : ICN Network
मुंबई के मझगांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां 34 वर्षीय महिला को मेट्रिमोनियल वेबसाइट के जरिए ब्लैकमेल किया गया। आरोपी ने नकली प्रोफाइल बनाकर महिला से संपर्क किया और शादी का वादा कर उसका भरोसा जीत लिया।
धीरे-धीरे बातचीत के दौरान उसने महिला की निजी तस्वीरें और वीडियो रिकॉर्ड कर लिए। इसके बाद इन्हीं तस्वीरों को लीक करने की धमकी देकर महिला से पैसे वसूलना शुरू किया। 9 अगस्त को पहली बार महिला को एक अंजान नंबर से शादी का प्रस्ताव वाला कॉल आया था। शुरू में सब सामान्य लगा, लेकिन बाद में आरोपी ने अपनी असली चाल दिखा दी।
धमकियों से डरी महिला ने 30,000 रुपये आरोपी को दे भी दिए, लेकिन फिर भी उसकी मांगें खत्म नहीं हुईं। आरोपी बार-बार नए तरीकों से उसे परेशान करने लगा।
आखिरकार परेशान महिला ने भायखला पुलिस थाने का दरवाजा खटखटाया और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं में केस दर्ज किया है। जांच में शक जताया जा रहा है कि यह अकेले किसी एक व्यक्ति का काम नहीं, बल्कि साइबर अपराधियों के एक संगठित गिरोह की करतूत हो सकती है। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश और पूरे नेटवर्क की जांच में जुटी है।