• Wed. Jan 28th, 2026

गुरुग्राम: नगर पालिका ने 1.87 करोड़ रुपये से नया भवन बनाया जाएगा

चंदनगर रोड पर स्थित वत्स कॉलोनी से सटी खाली जमीन पर नगरपालिका नया भवन बना रही है। इसके लिए नगर पालिका ने 1.87 करोड़ रुपये से नया भवन बनाया जाएगा।
नगर पालिका के एमई योगेश राठी ने बताया कि नगरपालिका के नए भवन के निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद सुरेंद्र ठेकेदार का चयन किया गया है। ठेकेदार को भवन के निर्माण के लिए 10 माह का समय दिया गया है। चांदनगर रोड पर स्थित वत्स कॉलोनी से सटी करीब एक एकड़ में खाली पड़ी नगरपालिका की जमीन पर पालिका ग्राउंड फ्लोर सहित दो मंजिला भवन बनाया जाएगा।
यह सुविधाएं मिलेंगी :
कार्यालय में दो मंजिला भवन होगा। ग्राउंड फ्लोर पर एडमिन ब्रांच होगा, जहां चेयरमैन, सचिव आदि के अलग-अलग कक्ष होंगे। इसी फ्लोर पर एक कांफ्रेंस हाल भी होगा। जहां पर एमई, जेई, पटवारी, बीआई के कक्ष होंगे। इसके अलावा अकाउंट ब्रांच भी इसी फ्लोर पर होगी। सभी फ्लोर पर पानी और शौचालय की व्यवस्था रहेगी। इसके साथ शॉपिंग कॉम्प्लेक्स व सार्वजनिक पार्किंग की सुविधा भी होगी।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )