ग्रेटर नोएडा के डेल्टा-2 इलाके में रहने वाले एक युवक को ऑनलाइन फूड ऑर्डर में शाकाहारी चावल के बजाए मांसाहारी चावल परोस दिया गया। युवक का कहना है कि उसने ऑनलाइन डिलीवरी फूड एप के माध्यम से शाकाहारी मशरूम चावल मंगाए थी। लेकिन जब उसे चिकन चावल भेज दिया गया। जब पैकेट चेक किया तो उसमें नॉनवेज की बात लिखी थी।
युवक ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में उसने बताया कि वह शाकाहारी है। इस घटना ने उसकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। युवक ने संबंधित रेस्टोरेंट के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। मामले में कार्रवाई की मांग की है। सोशल मीडिया पर इस घटना के बाद लोग मांग कर रहे हैं।