Report By : ICN Network
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर में हुई हिंसा को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि दंगों के दौरान हुए नुकसान की भरपाई दोषियों से ही कराई जाएगी। यदि वे क्षति की भरपाई करने में असमर्थ रहते हैं, तो उनकी संपत्तियों को जब्त कर बेचा जाएगा। इसके अलावा, सरकार उन लोगों की मदद करेगी जिनके वाहन हिंसा में क्षतिग्रस्त हुए हैं।
शनिवार को नागपुर हिंसा को लेकर हुई कार्रवाई की जानकारी देते हुए सीएम फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि हिंसा के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नागपुर यात्रा तय कार्यक्रम के अनुसार होगी। फडणवीस ने यह भी बताया कि दोषियों की पहचान सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों के आधार पर की जा रही है, और जल्द ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी।