Report By : ICN Network
नोएडा पुलिस ने नैनीताल बैंक से 16 करोड़ रुपए की ठगी करने वाले शातिर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में पुलिस ने एक विदेशी नागरिक सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 50 हजार रुपये नकद, 8 बैंकों की चेकबुक, 7 मोबाइल फोन, 1 लैपटॉप, 2 पासपोर्ट और करीब 20 लाख रुपये कीमत का ड्रग्स बरामद किया है।
पकड़ा गया शावेज नाम का आरोपी भोले-भाले लोगों के बैंक खातों की जानकारी जुटाकर उन्हें गिरोह को उपलब्ध कराता था। इसके बाद इन खातों का उपयोग कर ठगी से हासिल धनराशि को ट्रांसफर किया जाता था। नैनीताल बैंक से भी इसी तरह से रकम ट्रांसफर की गई थी।
गिरोह में शामिल विदेशी नागरिक एलेक्स साइबर फ्रॉड में माहिर है और पिछले दस वर्षों से भारत में रह रहा है।
सेक्टर-36 साइबर थाना पुलिस ने इस गिरोह को ग्रेटर नोएडा के सिग्मा-4 सेक्टर से गिरफ्तार किया।