Report By : ICN Network
महाराष्ट्र के नालासोपारा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने स्थानीय लोगों को स्तब्ध कर दिया है। यह वारदात बॉलीवुड फिल्म ‘दृश्यम’ की याद दिलाती है, जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की बेरहमी से हत्या कर दी और सबूत मिटाने के लिए शव को घर के अंदर ही दफन कर उस पर टाइल्स लगवा दीं।
यह घटना नालासोपारा (पूर्व) के गंगड़ीपाड़ा इलाके में स्थित साई वेल्फेयर सोसायटी की एक चॉल में हुई। मृतक की पहचान विजय चौहान के रूप में हुई है। उसकी पत्नी गुड़िया चमन चौहान पर हत्या का आरोप है, जो कथित रूप से मोनू विश्वकर्मा नामक युवक के साथ प्रेम संबंध में थी। दोनों के आठ साल का एक बेटा भी है।
बताया गया है कि विजय उनकी नजदीकी में बाधा बन रहा था। इसी कारण गुड़िया और मोनू ने एक खौफनाक योजना बनाई और विजय की हत्या कर दी। हत्या के बाद लाश को घर में ही जमीन के भीतर दबा दिया गया। इतना ही नहीं, महिला ने अपने ही देवर से उस स्थान पर टाइल्स लगवाकर सबूत पूरी तरह मिटा दिए, जिससे किसी को शक न हो।
हत्या के बाद जब परिजनों ने विजय के बारे में पूछताछ की, तो गुड़िया ने उन्हें लगातार भ्रमित किया। कई दिनों तक कोई जानकारी न मिलने पर जब घर का दरवाज़ा तोड़ा गया, तो अंदर से तेज़ दुर्गंध आने लगी। शक होने पर परिजनों ने जमीन खुदवाई, जिसके बाद वहां से विजय का शव बरामद हुआ।
यह पूरा मामला तब सामने आया जब दो दिन पहले महिला के मोबाइल में कुछ संदिग्ध मैसेज मिले। इसके बाद पुलिस ने जब पूछताछ की, तो इस दिल दहला देने वाले अपराध का खुलासा हुआ। पुलिस ने शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
फिलहाल आरोपी महिला और उसका प्रेमी दोनों फरार हैं। पुलिस ने उनकी तलाश में कई टीमें बनाई हैं और जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद जताई गई है।