Report By : ICN Network
दिल्ली के नरेला इलाके में दो नाबालिग बच्चियों के साथ हुई दरिंदगी ने सबको झकझोर दिया है। मामला लामपुर क्षेत्र के एक प्राइवेट स्विमिंग पूल का है, जो अभी निर्माणाधीन था। यहीं पर बतौर केयरटेकर काम करने वाले दो युवकों ने कथित रूप से दोनों बच्चियों को बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और स्विमिंग पूल को सील कर दिया गया है।
आउटर नॉर्थ के डीसीपी हरेश्वर स्वामी के अनुसार, 8 अगस्त को एक महिला ने नरेला थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उनकी 9 वर्षीय बेटी और उसकी हमउम्र एक अन्य बच्ची, जो 7 अगस्त को एमके स्विमिंग पूल में तैराकी सीखने गई थीं, उनके साथ अमानवीय कृत्य हुआ। आरोपियों ने उन्हें बंधक बनाकर रखा और यौन उत्पीड़न किया।
शिकायत के आधार पर 9 अगस्त को पॉक्सो एक्ट, गैंगरेप और अन्य गंभीर धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई। पीड़िताओं के बयान न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराए गए। इसके बाद नरेला SHO राजेंद्र सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम ने तेजी से छापेमारी की और कुछ ही घंटों में दोनों संदिग्ध — अनिल कुमार (समस्तीपुर, बिहार) और मुनील कुमार (आजमगढ़, उत्तर प्रदेश) — को पकड़ लिया।
तलाशी के दौरान स्विमिंग पूल परिसर में बने एक कमरे से तकिए का कवर, चादर और दो खाली कंडोम पैकेट बरामद हुए। पुलिस घटना के समय की सीसीटीवी फुटेज (डीवीआर) भी खंगाल रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह पूल पूरी तरह चालू नहीं था और प्रचार के लिए कुछ दिन पहले मात्र दो घंटे के लिए खोला गया था।
पुलिस अब इस मामले के सभी पहलुओं की बारीकी से जांच कर रही है ताकि कोई भी तथ्य छूट न जाए।