Report By : Umesh Chandra Fatehpur (UP)
यूपी के फतेहपुर जिले में लोकसभा चुनाव के मतगणना पूरी हो गई।सपा से प्रत्याशी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नरेश कुमार उत्तम ने सांसद/केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति को 34 हजार 34 मत से हरा दिया।नरेश उत्तम पटेल को 497887 मत मिले है और भाजपा प्रत्याशी सांसद/केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति को 463863 मत मिला है। तीसरे नबंर पर बसपा प्रत्याशी डॉक्टर मनीष सचान को 90656 मत मिला है। लोकसभा चुनाव में कुल 15 प्रत्याशी मैदान में थे इस बार जनता ने 8075 मत नोटो को भी दिया है।
हार के बाद सांसद/केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि उन्होंने 10 साल फतेहपुर जिले में बहुत विकास कार्य कराया है।बहुत से ऐसे काम है जो अभी चल रहा था और ऐसा न हो कि उन कामों पर असर पड़े। उन्होंने हार स्वीकार करते हुए जिले की जनता का आभार जताया और सपा प्रत्याशी नरेश उत्तम को जीत की बधाई दिया।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुई मतगणना के बाद सपा प्रत्याशी की जीत के बाद सपा कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल देखने को मिला लेकिन जिला प्रशासन की सख्ती के कारण पार्टी कार्यालय में भीड़ नही रही है।