Report By: ICN Network
1 अगस्त की शाम 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की घोषणा की गई, जिसमें शाहरुख खान को जवान के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला। उन्होंने यह अवॉर्ड 12वीं फेल के विक्रांत मैसी के साथ साझा किया। वहीं, मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे में दमदार अभिनय के लिए रानी मुखर्जी को बेस्ट एक्ट्रेस चुना गया और द केरल स्टोरी के लिए सुदीप्तो सेन को बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला।
शाहरुख खान के 33 साल के फिल्मी करियर का यह पहला नेशनल अवॉर्ड है। इस खास मौके पर इंडस्ट्री के कई सितारों ने उन्हें और अन्य विजेताओं को शुभकामनाएं दीं। संगीतकार एआर रहमान ने शाहरुख को “लीजेंड” बताते हुए सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ की और जीत की बधाई दी। उन्होंने शाहरुख के थैंक-यू वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “लीजेंड, बधाई।”
अभिनेत्री काजोल ने भी शाहरुख, रानी और करण जौहर को बधाई दी। करण की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को बेस्ट पॉपुलर फिल्म और “ढिंढोरा बाजे रे” के लिए बेस्ट कोरियोग्राफी का नेशनल अवॉर्ड मिला। काजोल ने करण के लिए लिखा, “मनोरंजन की हर जगह तुम्हारा नाम है! बधाई।” उन्होंने शाहरुख की जीत को “बड़ी जीत” बताते हुए खासतौर पर सराहा और रानी मुखर्जी के प्रदर्शन की भी तारीफ करते हुए कहा, “तुमने दिल और जोश से काम किया, इस जीत के लिए बधाई।”
जवान में शाहरुख की गोद ली हुई मां की भूमिका निभाने वाली रिद्धि डोगरा ने भी सोशल मीडिया पर खुशी जताई। उन्होंने एक पोस्ट में लिखा, “सबसे अच्छी खबर! बेहतरीन फिल्म! जवान के नकली बेटे की नकली मां सच में फूली नहीं समा रही। शाहरुख खान, एटली सर और पूरी टीम को ढेर सारी बधाई और प्यार।”