• Sun. Jul 27th, 2025

नोएडा: जिले में कारखानों, स्कूल, अस्पताल, सरकारी भवन और आवासीय क्षेत्र में होगी राष्ट्र स्तरीय मॉक ड्रिल

गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर में एक अगस्त को भूकंप और रासायनिक खतरों से निपटने की तैयारियों को परखा जाएगा। यह राष्ट्र स्तरीय मॉक ड्रिल कारखानों, स्कूल, अस्पताल, सरकारी भवन और आवासीय क्षेत्र में होगी। गाजियाबाद में शनिवार को हुई यूपी राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष योगेंद्र डिमरी की बैठक के बाद डीएम ने सभी विभागों को तैयारी के निर्देश दिए हैं।बैठक में गौतमबुद्ध नगर के अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अतुल कुमार, मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार और जिला आपदा विशेषज्ञ ओमकार चतुर्वेदी भी मौजूद रहे। मॉक ड्रिल में भूकंप के दौरान बचाव कार्य किए जाएंगे। बचाव कार्यों को परखा जाएगा। रासायनिक खतरों से भी निपटने की तैयारी को भी परखा जाएगा।देशभर में तीन राज्य चुने गए

इस मॉक ड्रिल के देशभर में तीन राज्य चुने गए हैं- दिल्ली, हरियाणा और यूपी। उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद को चुना गया है। अफसरों ने बताया कि इसमें एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस के अलावा अन्य सभी सुरक्षा एजेंसी शामिल होंगी। सेना की टीम के भी मॉक ड्रिल में शामिल होने की संभावना है। हालांकि अभी इस पर निर्णय नहीं हुआ है। केंद्र सरकार के स्तर से मॉक ड्रिल को परखा जाएगा।
ग्रेनो में छह जगह होगी मॉक ड्रिल
ग्रेनो स्थिति राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान, सावित्री बाई फुले बालिका इंटर कॉलेज, विकास भवन, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया, एडब्ल्यूएचओ टाउनशिप, ग्रेटर नोएडा, गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय की स्टेजिंग एरिया में मॉक ड्रिल होगी।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *