• Fri. Apr 18th, 2025

गौतम बुद्ध नगर में 13 अप्रैल को आयोजित होने वाली NDA/NA (I) एवं CDS परीक्षा (I) 2025 की तैयारी पूर्ण, प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद

Report By : ICN Network

गौतम बुद्ध नगर: आगामी 13 अप्रैल 2025 को जनपद गौतम बुद्ध नगर में संघ लोक सेवा आयोग (UPSC), नई दिल्ली द्वारा आयोजित NDA/NA (I) और CDS (I) परीक्षा 2025 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और नकलविहीन तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है।

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अतुल कुमार ने परीक्षा की तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। इस दौरान उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेट, लोकल इंस्पेक्टिंग ऑफिसर्स और केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिए कि परीक्षा से पहले सभी आवश्यक व्यवस्थाएं UPSC के मानकों के अनुरूप सुनिश्चित कर ली जाएं।

जनपद में इस परीक्षा का आयोजन कुल सात केंद्रों पर किया जाएगा। NDA परीक्षा तीन केंद्रों पर दो पालियों में और CDS परीक्षा चार केंद्रों पर तीन पालियों में संपन्न होगी।

अपर जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं और CCTV कैमरे सही तरीके से कार्यरत हों। यदि कोई सुविधा बाधित है, तो उसे अविलंब दुरुस्त कराया जाए।

पुलिस विभाग को निर्देशित किया गया है कि अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों में प्रवेश के दौरान विशेष सतर्कता बरतते हुए किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को अंदर ले जाने से रोका जाए। नकल रहित परीक्षा के लिए यह एक आवश्यक कदम है।

बैठक में स्पष्ट किया गया कि यदि किसी अधिकारी की लापरवाही सामने आती है, तो उसके विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। UPSC के निरीक्षण अधिकारी अनीश भारद्वाज ने सभी उपस्थित अधिकारियों को आयोग द्वारा निर्धारित मानकों की विस्तृत जानकारी दी।

बैठक में समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट, लोकल इंस्पेक्टिंग ऑफिसर, केंद्र व्यवस्थापक सहित जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। बैठक का संचालन जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मवीर सिंह ने किया।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *