• Sun. Aug 3rd, 2025
मुठभेड़ के बाद तीन गिरफ्तार.
New Delhi: साउथ डिस्ट्रिक्ट के हौज खास क्षेत्र में एक सिपाही ने अपनी सूझबूझ और स्थानीय लोगों की सहायता से मुठभेड़ के बाद तीन अपराधियों को हिरासत में ले लिया। इस मुठभेड़ में एक अपराधी घायल हो गया, जिसे पुलिस ने तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान मध्य प्रदेश के इंदौर, आदर्श नगर निवासी सिकंदर (30), लुधियाना निवासी दर्शन सिंह और विजेंद्र के रूप में हुई। घायल अपराधी सिकंदर को गोली लगी थी। पुलिस ने इनके पास से ताले तोड़ने के उपकरण और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की।

गश्त के दौरान नजर आए संदिग्ध

डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि मालवीय नगर थाना पुलिस हाल ही में हुई चोरियों की घटनाओं को देखते हुए क्षेत्र में अपराध रोकने और अपराधियों का पता लगाने के लिए नियमित गश्त कर रही थी। इसी दौरान सिपाही करतार तड़के 4 बजे इलाके में गश्त पर थे। इस बीच, उन्होंने एक मोटरसाइकिल पर तीन संदिग्ध व्यक्तियों को देखा। सिपाही ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन वे भागने लगे।

सिपाही पर किया घातक हमला

डीसीपी के अनुसार, सिपाही करतार ने उनका पीछा किया और खेल गांव के पास तीनों को घेर लिया। खुद को घिरता देख अपराधियों ने सिपाही पर लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर दिया। सिपाही का हेलमेट पहने होना उनकी जान बचाने में मददगार रहा। इसके बाद सिपाही ने पहले चेतावनी दी, लेकिन जब हमला जारी रहा तो आत्मरक्षा में गोली चलानी पड़ी।

खेल गांव में अपराधियों को दबोचा

इस दौरान एक गोली सिकंदर के पैर में लगी। उसी समय खेल गांव के सुरक्षा गार्ड्स अजय, जीवन, अरुण, विनय और सुब्रतो ने सिपाही की मदद की, जिससे तीनों अपराधियों को पकड़ लिया गया। मौके से चोरी की मोटरसाइकिल और ताले तोड़ने के उपकरण भी बरामद हुए। जांच में खुलासा हुआ कि सिकंदर के खिलाफ दिल्ली के विभिन्न थानों में 14 से ज्यादा मामले दर्ज हैं, जबकि दर्शन सिंह के खिलाफ तीन मुकदमे दर्ज हैं।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *