नोएडा में जल्द ही नई परमिट व्यवस्था लागू होगी जिससे ऑटो चालकों को बड़ी राहत मिलेगी। परिवहन विभाग ने शासन से अनुमति मांगी है ताकि एक जिला एक परमिट व्यवस्था लागू की जा सके। इससे ऑटो चालक स्वतंत्र रूप से जिले में कहीं भी ऑटो चला सकेंगे और 16-16 किलोमीटर की रूट बाध्यता खत्म हो जाएगी।
गौतमबुद्ध नगर जिले में एक परमिट व्यवस्था बनाने पर काम शुरू कर दिया गया है। परिवहन विभाग ने इसके लिए शासन को पत्र लिखकर मांग भी की है। विभाग का कहना है कि सार्वजनिक परिवहन के रूप में ऑटो जिले में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
ऐसे में जिले में इनपर से परमिट की बाध्यता को खत्म करना सही रहेगा जिससे कि हर ऑटो की पहुंच जिले के हर कोने तक हो सके। हालांकि इससे व्यवस्था न बिगड़े इसका ख्याल भी रखा जाएगा। इसके लिए भी योजना तैयार की जाएगी, लेकिन फिलहाल दिल्ली की तर्ज पर एक जिला एक परमिट व्यवस्था लागू करने की कवायद शुरू की जा रही है।