Report By : SHWETA AGARWAL (ICN Network)
Kanpur news : बिजली चोरी रोकने के लिए कानपुर की केस्को नई तकनीक को सुचारु रुप से करने की व्यवस्था की है .. जिसके लिए केस्कों ने 10 लाख शेडिंग मशीन खरीदने की योजना बनाई है.. इस शेंडिग मशीन में पुराने मीटर को डालते ही मीटर के टुकड़े हो जाएंगे..
आपको बता दें पहले पुराने मीटर को केस्को हटवा कर उनको कबाड़ मे बेच देता था..लेकिन पिछले दो सालों से इन मीटरों का गलत तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा था..जिसके बाद अब केस्को एमड़ी सेमुअल पॉल ने ये फैसला किया है..
इस पहल से केस्कों क्षेत्रों में हो रही बिजली की चोरी को रोकने में भी कामयाब होगा और साथ ही जहां – जहां पुराने मीटरों का प्रयोग किया जा रहा है वहां पर नये मीटरों का प्रयोग करके बिजली की चोरी का भी पता लगाया जा सकेगा..और इस पहल से जो कर्मचारी पुराने मीटरों में धांधली का काम करते थे उन पर भी लगाम लगेगा