• Mon. Mar 10th, 2025

UP-ग़ाज़ियाबाद में कोविड के नए वेरिएंट ने दी दस्तक, अस्पताल में जाँच के लिए उमड़ी भीड़

यूपी के गाजियाबाद जनपद में इस समय कोविड के नये वेरिएंट के सक्रिय मरीजों की संख्या 6 है। लेकिन इससे घबराने की जरुरत नहीं है। केवल सावधानी व सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।इस संबंध में सीएमओ डॉ. अशोक शंखधर का कहना है कि जनपदवासियों को कोविड को लेकर पैनिक होने की जरूरत नहीं है।

उन्होंने कहा है कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से नगरीय व ग्रामीण क्षेत्र के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों व अस्पतालों में कोविड़ जांच की सुविधा उपलब्ध है। खांसी-ज़ुकाम होने की स्थिति में यदि किसी को कोविड़ के लक्षण होने की आशंका हो, तो उन्हें तुरंत अपने निकट के सरकारी अस्पताल में जाकर कोविड़ का टेस्ट करा चाहिये।
सीएमओ का कहना है कि फिलहाल कोविड को लेकर किसी भी तरह की एडवाइजरी जारी करने की जरूरत नहीं है। फिर भी उन्होंने सलाह दी है कि जहां तक हो सके भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें और ऐसा जहां तक संभव हो मास्क का प्रयोग करें।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *