Report By: ICN Network
ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में निक्की भाटी हत्याकांड मामले में पुलिस को नए सुराग मिले हैं। जांच में पता चला है कि आरोपी विपिन भाटी के घर पर लगे आठों CCTV कैमरे घटना के वक्त बंद थे। इनमें से चार कैमरे घर के बाहर और चार अंदर लगे थे, लेकिन किसी ने भी घटना को रिकॉर्ड नहीं किया।
पुलिस को घटनास्थल से सिलिंडर फटने से जुड़ा कोई सबूत नहीं मिला। मौके से केवल थिनर की खाली बोतल और एक लाइटर बरामद हुआ है। वहीं, घर के एक कमरे में फर्श पर बिस्तर बिछा मिला, जिससे आशंका जताई जा रही है कि घटना से पहले पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ होगा।
21 अगस्त को निक्की को गंभीर झुलसने की हालत में पहले फोर्टिस अस्पताल और फिर सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया था, जहां रात करीब 10 बजे उसकी मौत हो गई। अगले दिन सुबह उसका अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें पति विपिन का परिवार भी शामिल रहा। निक्की की बहन कंचन ने 22 अगस्त की दोपहर को विपिन, उसके पिता सतवीर, मां दया और भाई रोहित के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया।
सोशल मीडिया पर लगातार वीडियो और तस्वीरें सामने आ रही हैं—एक वीडियो में निक्की के ससुर सतवीर को मुखाग्नि देते हुए देखा गया, जबकि एक और फोटो में विपिन को लाल कपड़े पहने एक युवती के साथ देखा जा सकता है। पुलिस इन सबूतों की समय-सारणी मिलान कर रही है।
फिलहाल पुलिस आरोपियों की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) निकालकर घटनास्थल, अस्पताल और अंतिम संस्कार के समय उनकी मौजूदगी की जांच कर रही है। जांच अधिकारियों का कहना है कि अभी तक दहेज उत्पीड़न की कोई लिखित शिकायत रिकॉर्ड में नहीं मिली, हालांकि निक्की के मायके पक्ष ने 35 लाख रुपये दहेज मांगने और प्रताड़ित करने का गंभीर आरोप लगाया है।
अब तक इस केस में पति विपिन, ससुर सतवीर और जेठ रोहित को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। कोर्ट ने तीनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।