थाना जारचा क्षेत्र में बारात के दौरान हुई हर्ष फायरिंग के मामले में पुलिस ने तीसरे आरोपी निक्की को भी पकड़ लिया है। इससे पहले पुलिस अभिषेक और इशू को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी थी। कोतवाली प्रभारी के अनुसार, निक्की को मंगलवार को सैथली गांव के बाहर नहर के पास से दबोचा गया। वह दो दिनों से फरार चल रहा था।
जांच में सामने आया कि घटना वाले दिन निक्की अपने पिता की लाइसेंसी पिस्टल घर से चोरी-छिपे लेकर आया था। निक्की ने खुद भी फायरिंग की और इसके बाद वही पिस्टल अपने साथी अभिषेक को पकड़ा दी, जिसने हर्ष फायरिंग जारी रखी।
पुलिस के अनुसार, आरोपियों की इस लापरवाह और अवैध हरकत के चलते बारात का उत्सव माहौल तनाव में बदल गया। घटना में एक छात्र घायल हो गया था। तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई जारी है।