निशांत संवाद के पटना में पोस्टर
Nishant Samvad: बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में कदम रखने की चर्चा तेज हो गई है। शहर में कई पोस्टर लगे हैं, जिनमें निशांत के राजनीति में आने के संकेत मिल रहे हैं। सवाल यह है कि निशांत कब तक सक्रिय राजनीति में उतरेंगे? हाल ही में लगे एक नए पोस्टर में ‘निशांत संवाद’ का जिक्र है, जिसमें बताया गया है कि निशांत आज रविवार को लोगों से बातचीत करेंगे।
जनकल्याण योजनाओं पर होगी चर्चा
पोस्टर में लिखा है कि नीतीश कुमार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर निशांत के साथ एक खास चर्चा होगी। इस पोस्टर में नीतीश और निशांत की तस्वीरें भी हैं। यह पोस्टर कितना असरदार होगा, यह तो समय बताएगा, लेकिन जेडीयू कार्यकर्ताओं ने इसे लगाकर सियासी हलचल जरूर मचा दी है।
ये पोस्टर निशांत के सक्रिय राजनीति में आने का इशारा दे रहे हैं। आज शाम 4 बजे निशांत पटना में एक संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और अपने विचार रखेंगे।
पिता के काम को जनता तक पहुंचाने का जिम्मा
निशांत पहले भी कई बार कह चुके हैं कि उनके पिता नीतीश कुमार ने बिहार के विकास के लिए बहुत कुछ किया है। उन्हें भरोसा है कि लोग उनके पिता के काम से प्रभावित होंगे। अब निशांत खुद इन कामों को जनता तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे। माना जा रहा है कि इस मंच से वह अपनी राजनीतिक योजनाओं को साफ कर सकते हैं। बिहार की सियासत में यह सवाल लंबे समय से है कि नीतीश के बाद जेडीयू की कमान कौन संभालेगा?
निशांत को उत्तराधिकारी मान रहे जेडीयू नेता
निशांत के राजनीति में आने को लेकर कई बड़े नेताओं ने अपनी राय दी है। नालंदा के सांसद कौशलेंद्र ने तो यहां तक कहा कि निशांत को अस्थावां से चुनाव लड़ना चाहिए, बस नामांकन करें, जीत की जिम्मेदारी उनकी होगी। जेडीयू के कई नेता और कार्यकर्ता निशांत को नीतीश के उत्तराधिकारी के रूप में देखते हैं। हालांकि, नीतीश कुमार ने इस बारे में अब तक कुछ नहीं कहा है।