• Sat. Feb 22nd, 2025

इस्कॉन नोएडा में नित्यानन्द त्रयोदशी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया, भक्तों ने कीर्तन किया


Report By : Ankit Shrivastav
इस्कॉन नोएडा मन्दिर में आज सोमवार दिनाँक 10 फरवरी 2025 को नित्यानन्द प्रभु का जन्मदिवस – नित्यानन्द त्रयोदशी महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। नित्यानन्द प्रभु श्री बलराम जी के अवतार हैं। आज से लगभग 550 वर्ष पूर्व नित्यानन्द प्रभु का जन्म एकचक्र ग्राम, पश्चिम बंगाल में हुआ

नित्यानन्द प्रभु घर-घर जाकर सभी से भगवान के पवित्र नाम का जप करने का निवेदन किया करते थे। उसी परम्परा का अनुपालन करते हुए इस्कॉन आज पूरे विश्व भर में सभी के जीवन में कृष्णभक्ति लाने का प्रयास कर रहा है।
इस्कॉन नोएडा में भक्तों ने प्रातः 4:30 बजे भगवान का मंगल दर्शन किया। प्रमुख उत्सव प्रातः 10 बजे कीर्तन के साथ आरम्भ हुआ। भगवान का पञ्चगव्य – गाय का दूध, दही, घी, शहद, ताजे फलों के रस से अभिषेक किया गया। इस बीच हरे कृष्ण का मधुर कीर्तन होता रहा

भक्तों ने अत्यन्त उत्साह के साथ कीर्तन में भाग लिया और नृत्य किया। भगवान को नई पोशाक अर्पित की गई एवं 108 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया गया। पूरे मन्दिर को फूलों एवं अन्य साज सामग्री से सुन्दर ढंग से सजाया गया था। इस अवसर पर देश विदेश के अनेकों भक्तों ने इस उत्सव में भाग लिया



इस्कॉन के संस्थापकाचार्य कृष्णकृपामूर्ति श्री श्रीमद ए. सी. भक्तिवेदान्त स्वामी श्रील प्रभुपाद के निजी शिष्य श्रीमन मुकुन्द दत्त प्रभुजी ने नित्यानन्द प्रभु की कथा सुनाते हुए कहा कि नित्यानन्द प्रभु का जन्म सभी को भक्ति प्रदान करने के लिए हुआ था तथा उसी परम्परा में श्रील प्रभुपाद का अनुगमन करते हुए सभी भक्तों को कृष्ण भक्ति का प्रचार करना चाहिए ताकि सम्पूर्ण विश्व में शान्ति स्थापित की जा सके

महोत्सव के अन्त में सभी भक्तों ने स्वादिष्ट लंच प्रसादम ग्रहण किया। इस उत्सव में लगभग 1500 भक्तों ने भाग लिया। कुल मिलाकर उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *