गुरुग्राम पुलिस ने कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए 21 से 23 जुलाई तक NH-48 पर भारी वाहनों की एंट्री बंद कर दी है। ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर चालकों को द्वारका और KMP एक्सप्रेसवे इस्तेमाल करने को कहा है। कांवड़ियों की अधिक संख्या को देखते हुए पुलिस ने रूट डायवर्जन और अतिरिक्त बल तैनात किया है। नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कांवड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए यातायात पुलिस कई बंदोबस्त कर रही है। गुरुग्राम में अगले तीन दिनों तक भारी वाहनों की नो एंट्री कर दी गई है। 21 से 23 जुलाई रात 12 बजे तक भारी वाहन एनएच 48 पर नहीं चलेंगे। ये वाहन चालक द्वारका और केएमपी का इस्तेमाल कर अपने गंतव्य को जाएंगे।
कांवड़ यात्रा के चलते बड़ी संख्या में कांवड़ियों के आने के इनपुट के चलते रविवार दोपहर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई। पुलिस ने कांवड़ियों की सुगम और सुरक्षित यात्रा करने के लिए व्यापक ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान तैयार किया है। इसमें अतिरिक्त पुलिस बल तैनाती के साथ रूट डायवर्जन की व्यवस्था भी शामिल है।