• Wed. Nov 19th, 2025

नोएडा: शहर में तैयार होंगे 19 नए पावर हाउस, बिजली की दिक्कतों से मिलेगी राहत

नोएडा में अगले साल बिजली व्यवस्था को मजबूत करने के लिए कुल 19 नए पावर हाउस बनाए जाने की तैयारी है। ये सभी पावर हाउस आधुनिकीकरण परियोजना (मॉडर्नाइजेशन प्लान) के तहत विभिन्न सेक्टर्स में स्थापित किए जाएंगे। इससे बिजली कटौती, ट्रिपिंग और अनियमित आपूर्ति जैसी समस्याओं में काफी कमी आएगी।

पीवीवीएनएल के अधीक्षण अभियंता (तकनीकी) विवेक कुमार पटेल ने बताया कि जिले भर में 4.50 लाख से अधिक उपभोक्ता हैं और गर्मी व मानसून के दौरान कई क्षेत्रों में ट्रिपिंग की समस्या देखने को मिलती है। नई योजना के तहत बनाए जा रहे पावर हाउस इन समस्याओं का त्वरित समाधान करेंगे। शासन स्तर से परियोजना के लिए बजट भी जारी कर दिया गया है।

पावर हाउस इन स्थानों पर बनाए जाएंगे:
सेक्टर 63 (D, G, J, H ब्लॉक), सेक्टर 117, 65, NSEZ–03, सेक्टर 80 फेज–2, भंगेल व सलारपुर, सेक्टर 80 C ब्लॉक, सेक्टर 140, 138, 124, 126, 16, 108, 132, 8 और सेक्टर 59। प्रत्येक पावर हाउस के लिए अलग–अलग SDO नियुक्त किए गए हैं।

बिजली विभाग ने शहर में आठ नए हेल्पडेस्क शुरू किए हैं। नई व्यवस्था में हर कार्य के लिए अलग टीम नियुक्त होने के कारण, उपभोक्ता किसी भी समस्या के लिए सीधे अपने क्षेत्र के हेल्पडेस्क से संपर्क कर सकते हैं।

हेल्पडेस्क संपर्क नंबर:

सेक्टर 25 – 9193331939

सेक्टर 20 – 9193301541

सेक्टर 62C – 9193301473

सेक्टर 18 – 7290055930

सेक्टर 16A – 7290055973

धूममानिकपुर दादरी – 9193301576

सेक्टर 150 – 9193301568

जेवर देहात – 9193301778

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *