इस मामले में पीड़ित शख्स के साथ सोसायटी के अन्य लोग थाना बिसरख पहुंचे और कुत्ते के मालिकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल पुलिस जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कह रही है। वहीं जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें कुत्ते की मालकिन शख्स के साथ मारपीट करती नजर आ रही है। उसका पति भी झगड़ते हुए दिख रहा है। इस बात को लेकर हुए विवाद
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पीड़ित शख्स का कसूर बस इतना था कि उसने दंपति को सोसायटी में अपने कुत्ते को बिना मजल घुमाने पर आपत्ति दर्ज कराई थी। इस बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ और कुत्ते के मालिक-मालकिन ने शख्स की पिटाई कर दी। मामले में नोएडा सेंट्रल की डीसीपी सुनिधि का कहना है कि उक्त प्रकरण में पीड़ित पक्ष द्वारा थाना बिसरख में शिकायत दर्ज कराई गई है, पुलिस द्वारा जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।