• Wed. Apr 16th, 2025

नोएडा: होली पर हुड़दंग, Amity University के चार छात्र गिरफ्तार

Report By : ICN Network

नोएडा में होली के दौरान वाहनों की छत पर चढ़कर, बोनट पर बैठकर और जबरन ऑटो रोककर हुड़दंग मचाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बताया जा रहा है कि यह वीडियो एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा के छात्रों का है।

सेक्टर 126 थाना पुलिस ने वीडियो के आधार पर चार छात्रों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की है। 36 सेकंड के इस वायरल वीडियो में हरियाणवी गाने के बैकग्राउंड में कुछ युवक गाड़ियों पर चढ़कर नाचते और रंग उड़ाते दिख रहे हैं।

इस घटना ने नोएडा पुलिस की गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि छात्रों ने एक घंटे तक उत्पात मचाया, फिर भी कोई तत्काल कार्रवाई नहीं हुई।

सोशल मीडिया पर 36 सेकेंड के वीडियो के बैकग्राउंड में हरियाणवी गाना बज रहा है। कई युवक नाचते दिखाई दे रहे हैं। सफेद चेक की शर्ट व काली टीशर्ट व ट्राउजर पहने युवक कैमरे के सामने नाच रहे हैं। पीछे से दिल्ली नंबर की लाल बलेनो कार के बोनट पर काले कपड़े पहने और हाथ में कलर स्प्रे लेकर लेटा हुआ एक युवक दिखाई दे रहा है।

वीडियो में एक युवक ऑटो की छत पर खड़ा होकर डांस करता दिख रहा है। सड़क के दूसरी ओर एक व्यक्ति सभी युवकों को बुला रहा है। एक युवक दूसरे युवक को कंधे पर बिठाकर ले जाता है तो अन्य युवक ऑटो के आगे डिप्स मार रहा है। कोई कार के बोनट पर लेटकर मस्ती करता तो कोई डांस करता नजर आ रहा है। ऑटो को जबरन चारों ओर से पकड़कर हिलाते हुए युवक नजर आए।


सोशल मीडिया पर युवकों के उत्पात मचाने का वीडियो जमकर वायरल हुआ। लोगों ने उत्पात मचाने, वाहनों के ऊपर चढ़कर मस्ती करने और वाहनों के आगे लेटकर जान जोखिम में डालने को लेकर नाराजगी भी जताई।

थाना प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर जांच कराई गई, जिसमें यह वीडियो एमिटी यूनिवर्सिटी का निकला। जांच के बाद आरोपियों की पहचान कर चार युवकों—अनिकेत, कार्तिक तंवर, शिवम और कुनाल को गिरफ्तार किया गया।

चारों में से तीन आरोपी हरौला के और एक बख्तापुर गांव का निवासी है। पुलिस ने सभी के खिलाफ शांतिभंग की धाराओं में चालान कर कार्रवाई की।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *