सोशल मीडिया पर युवकों के उत्पात मचाने का वीडियो जमकर वायरल हुआ। लोगों ने उत्पात मचाने, वाहनों के ऊपर चढ़कर मस्ती करने और वाहनों के आगे लेटकर जान जोखिम में डालने को लेकर नाराजगी भी जताई।
थाना प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर जांच कराई गई, जिसमें यह वीडियो एमिटी यूनिवर्सिटी का निकला। जांच के बाद आरोपियों की पहचान कर चार युवकों—अनिकेत, कार्तिक तंवर, शिवम और कुनाल को गिरफ्तार किया गया। चारों में से तीन आरोपी हरौला के और एक बख्तापुर गांव का निवासी है। पुलिस ने सभी के खिलाफ शांतिभंग की धाराओं में चालान कर कार्रवाई की।