Report By : Ankit Srivastav (Noida UP)
खबर उत्तर प्रदेश के नोएडा से है, जहां सेंट्रल नोएडा में क्रिकेट खेलने के दौरान विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट होने लगी। युवक आरोपियों से जान बचाकर भागने लगा तो वो नाले में गिर गया। मौके पर पहुंचे अन्य युवकों ने ईंट से उसके उपर हमला कर उसकी हत्या कर दी और शव को नाले में फेंक कर फरार हो गए। शव मिलने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर दो नामजद समेत तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
जब जानें क्या है पूरा मामला…
दरअसल, बिसरख थाना क्षेत्र के चिपियाना बुजुर्ग में साइ उपवन कॉलोनी के पास कुछ युवक मैच क्रिकेट मैच खेल रहे थे। ये सभी एक ही कॉलोनी के थे जो एक दूसरे को अच्छी तरह से जानते थे। मूल रूप से मेरठ के जानी निवासी सुमित ग्रेटर नोएडा वेस्ट के साईं उपवन में परिवार के साथ रहता है। सुमित कैब चलाकर गुजारा करता है। रविवार को सुमित कॉलोनी के हिमांशु समेत अन्य लड़कों के साथ क्रिकेट खेलने गया था। क्रिकेट खेलने के दौरान सुमित का दूसरे पक्ष के युवक हिमांशु से विवाद हो गया दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी।
इस बीच दूसरे पक्ष के युवक अधिक होने के कारण हावी हो गए। हिमांशु व अन्य लड़कों ने मिलकर सुमित को पीटना शुरू कर दिया। इसके चलते सुमित वहां से जान बचाकर भागने लगा तो सामने नाला देखकर सुमित ने छलांग लगाकर नाले को फांदकर उस पार जाने की कोशिश की लेकिन वह नाले में गिर गया। आरोपियों ने उसे बचाने का प्रयास करने के बजाय ईंट से हमला कर दिया। सिर में ईंट लगने से सुमित की मौके पर ही मौत हो गई।
मामले में ये बोली पुलिस
इस मामले में सेंट्रल नोएडा के एडिशनल डीसीपी हिरदेश कठेरिया का कहना है कि क्रिकेट खेलने के दौरान दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था। एक युवक के साथ कुछ युवकों ने मारपीट की और ईंट से उसके सिर पर वार कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। फिलहाल इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया, आरोपियों की तलाश की जा रही है।