• Sun. Jul 20th, 2025

नोएडा में अवैध निर्माण पर बड़ी कार्रवाई: 18 करोड़ की जमीन से हटाया गया कब्जा, चला बुलडोजर

Report By : ICN Network

नोएडा अथॉरिटी ने मंगलवार को एक बार फिर अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की। वर्क सर्किल-6 के तहत सोरखा-जाहिदाबाद गांव में 4500 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैली लगभग 18 करोड़ रुपये मूल्य की जमीन को अवैध निर्माण से मुक्त कराया गया।

अधिकारियों के मुताबिक, यह जमीन प्राधिकरण की अधिसूचित संपत्ति है, जिस पर भूमाफियाओं ने कमरे और बाउंड्रीवाल बनाकर अवैध कब्जा कर लिया था। अथॉरिटी की ओर से कई बार नोटिस देने के बावजूद निर्माण हटाया नहीं गया, न ही कोई जवाब दिया गया।

मंगलवार दोपहर करीब 50 से 60 कर्मचारियों और अधिकारियों की टीम जेसीबी मशीनों के साथ मौके पर पहुंची और लगभग डेढ़ घंटे तक अभियान चलाकर अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई के दौरान पुलिस बल भी तैनात रहा, ताकि किसी प्रकार की अशांति न हो। कुछ लोगों ने विरोध करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने स्थिति संभाल ली।

नोएडा अथॉरिटी के एक अधिकारी ने बताया कि यह जमीन खसरा संख्या 949, 615, 618 और 612 में आती है और इसकी जिम्मेदारी अथॉरिटी के पास है। निर्माण हटाने के बाद जमीन के चारों ओर पिलर लगाकर फेंसिंग कराई जा रही है, ताकि दोबारा कब्जा न हो सके।

नोएडा अथॉरिटी के सीईओ डॉ. लोकेश एम ने साफ निर्देश दिए हैं कि अवैध निर्माण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नोएडा को अतिक्रमण से मुक्त रखने के लिए ऐसी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *